पंद्रह साल पुरानी हाईवा एवं डंपर को हटाने की सूचना माइनिंग क्षेत्र में भारी आक्रोश
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन की एक आपात बैठक 12 जून को एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बड़ाजामदा में आयोजित की गई।
बैठक में टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड खदान में लोकल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में चलने वाली 15 साल पुरानी हाईवा एवं सभी डंपर गाड़ियों को हटाने की सूचना मिलने के बाद पूरे माइनिंग क्षेत्र में भारी आक्रोश है।
जिस कारण बैठक में सर्वसम्मति से इस गैरकानूनी करवाई का विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया एवं कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर को आवेदन सौंपकर विरोध दर्ज कर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस बैठक में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया के अलावा महासचिव उमाशंकर निषाद, सचिव मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान के साथ साथ दर्जनो ट्रक ऑनर उपस्थित थे।
उपस्थित अन्य सदस्यों में प्रेम बल्लभ अवस्थी, चितरंजन प्रधान, रामानुज सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय क्रिकेटर, राजेश कुमार मिर्जा, फिरोज बेग, देव मुनि पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार, रीमू बहादुर, मोहम्मद अकबर, केसु राय, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह, अशोक सिन्हा, आदि।
अर्जुन यादव, रोहित चौधरी, मनोज गुप्ता, अजमत अली, अरुण जयसवाल, खगेश्वर बेहरा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नसीम, अशोक महतो, राजू देव, पंकज राय, गौरव दत्ता, मुन्ना मलिक, अभय राय, छोटू गोप, अजय साहू, प्रमोद साहू आदि सदस्यगण शामिल थे।
175 total views, 4 views today