विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में चिड़ावा नदी के किनारे हाथियों का कहर जारी है। जंगली हाथियों ने 8 जनवरी को यहाँ एक युवक की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार चिड़वा नदी के किनारे हाथियों का झुंड विचरण कर रही थी, कि गांव का एक युवक प्रसादी गंझू जंगल में किसी कार्य से गया और वह जंगली हाथियों का शिकार बन गया। समाजसेवी मोतीलाल मांझी (Motilal Manjhi) के अनुसार 8 जनवरी को हाथियों का झुंड सुबह दारीदाग में विचरण कर रहा था।
इसकी सूचना गोमिया वन विभाग को करीब 11बजे दी गयी। अगर वन विभाग के अधिकारी (Forest department official) समय पर आते तो यह घटना नही घटित होती। मोतीलाल ने कहा कि गोमियां वन विभाग से फोन पर बात करने पर अधिकारियों ने कहा कि गांव वालों को जंगल की तरफ जाने से मना कर दें।
बताया जाता है कि वनचतरा के सीमाना चिडवा नदी के किनारे बगलतवा रहिवासी प्रसादी गंझू जंगल रोज की तरह लकड़ियां चुनने गया था और जंगली हाथियो से सामना होने पर उसकी जान हाथियों ने ले ली।
वही इस संबंध में गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) के चिकित्सक डॉ हेलन बारला ने कहा कि प्रसादी गंझू की मृत्यु अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी।
301 total views, 1 views today