प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर इलाके में एक फिर जंगली हाथियों के झुण्ड ने उत्पात मचाया है।
बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के हेंसला सुगीटांड में हाथियों के झुण्ड ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने स्थानीय रहिवासी सुरेश यादव के घर को पुरी तरह झतिग्रस्त कर ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा लगभग दो एकड़ में लगे धान के फसल को नष्ट कर दिया।
बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड गाँव के बगल जंगल में सरण ले रखा है। शाम ढलते ही हाथियों का झुण्ड गाँव के नजदीक आ जाता है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। दुसरी ओर फसलों को नष्ट करने से रहिवासियों में नाराजगी है।
सूचना के बाद हेंसला के पंचायत समिति प्रतिनिधि अमजद खान ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से मिले। उन्होने कहा कि जो भी किसान का नुकसान हुआ सभी गरीब परिवार से आते है।
उन्होंने क्षति पुर्ति की मांग विभाग से किया है। समाजिक कार्यक्रता जितेन्द्र महतो ने गाँव में देर रात तक युवाओं के साथ पहरा भी दिया। बताया जाता है कि हाथियों का झुण्ड नहर के किनारे जंगल में सरण लिए है, जिससे आसपास के रहिवासी दहशत में है।
146 total views, 1 views today