विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो तथा हजारीबाग जिला के सीमांकन क्षेत्र में एकबार फिर जंगली हाथियों के ने कहर बरपाया है। जंगली हाथियों ने आतंक मचाते हुए रहिवासियो के घरों को तोड़ डाला तथा उनके आलू की फसल को नष्ट कर दिया है। रहिवासी डर के साये में जी रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीते 25 दिसंबर की देर रात्रि बोकारो एवं हजारीबाग जिला से सटे नरकी खुर्द में जंगली हाथियों ने आतंक मचाते हुए यहां के कई घरों को तोड़ डाला तथा आलू की फसल को नष्ट कर दिया। जंगली हाथियों ने रात भर जमकर उत्पात मचाया। कई घरों के दरवाजे एवं खिड़कियों को ध्वस्त कर दिया। डरे सहमें रहिवासी सड़क के किनारे भाग कर आ गए। इस दौरान जो घर से बाहर नहीं निकल सके वे घर में ही दुबके रहे।
बताया जाता है कि कुल 35 की संख्या में हाथी थे। उनमें हाथियों के बच्चे भी शामिल हैं। रहिवासियों के अनुसार इस दौरान हाथियों के बच्चे के चिघारने से हाथी और उत्तेजित होते रहे और अपने आगे आने वाली तमाम चीजों को नष्ट करते रहे। रहिवासीयों ने बताया कि आखिर शिकायत करें तो कहां करें? कहा कि जब कभी भी हाथी इधर से गुजरते हैं तो उनके घरों तथा फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए जाते हैं जिससे वे डर के साए में जीवन जी रहे हैं।
166 total views, 1 views today