विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। घर के बाहर शौच के लिए निकली 75 वर्षीय एक वृद्ध महिला की हाथी ने जान ले ली। घटना बीते 13 दिसंबर की देर रात्रि की बतायी जा रही है। घटना के बाद दूसरे दिन 14 दिसंबर को वन विभाग के अधिकारियों ने महिला के परिजनों को मुआवजे के तौर पर तत्काल पचास हजार का चेक सौंपा।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र झुमरा पहाड़ के समीप स्थित बसा अंबाटांड गांव में बीती रात्रि हाथी ने एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला की जान ले ली। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि डालचंद महतो ने बताया कि स्वर्गीय सोमर महतो की पत्नी अपुरगिया देवी रात्रि करीब 10 बजे घर से बाहर शौच के लिए उठी थी। इस दौरान अचानक उसका सामना हाथी से हो गया।
जबतक वह कुछ समझ पाती तबतक उक्त हाथी ने अचानक सुढ में लपेटकर उसे जमीन पर पटक दिया और घसीटते हुए करीब 40 फीट दूर ले गया। वृद्ध महिला के चिल्लाने पर उसकी पुत्रवधू घर से बाहर निकली और हो हल्ला करने लगी। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हाथी ने उसके पेट पर अपना पैर रख दिया और पूरी तरह से उसे कुचल कर मार डाला।
बताया जाता है कि वृद्धा जे चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर से बाहर निकले और मशाल को को जलाकर हाथी को भगाने का काम किया।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि डालचंद महतो ने चतरो चट्टी थाना प्रभारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी नीरज कुमार एवं वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर गए और पीड़ित परिवार के पोते को आर्थिक सहायता के रूप में पचास हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
यहां विधायक प्रतिनिधि डालचंद महतो ने आपदा प्रबंधन के तहत सरकार से चार लाख रूपये मुआवजा के तौर पर दिलाने की बात कही। मौके पर नारायण महतो, घनश्याम महतो, विजय महतो, गणेश महतो, किशुन महतो, चिंतामन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
271 total views, 1 views today