सुदूर गांव में बहुत जल्द चालू होगा बिजली कार्य-इफ्तेखार महमूद

विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में सियारी पंचायत के सुदूरवर्ती गांव में बहुत जल्द बिजली का कार्य चालू होगा। उक्त बाते झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने 27 दिसंबर को कही।

ज्ञात हो कि, गोमिया प्रखंड के हद में सड़क बिजली की सुविधा से वंचित सियारी पंचायत के बिरहोर डेरा, काशीटांड एवं आसनापानी का विद्युतीकरण के लिए आवाज ‌उठाते रहे इफ्तेखार महमूद की मेहनत अब जमीन पर उतरती दिखने लगी है। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार 27 दिसंबर को बिजली अधिकारियों ने उपर्युक्त गांव का भ्रमण एवं स्थल निरीक्षण किया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (चास) नामित कुमार, सहायक अभियंता कामेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों तकनीकी जानकारों ने दिनभर रोड मेप बनाने का काम किया।

झारखंड आंदोलनकारी महमूद ने बताया कि अब बहुत जल्द उपरोक्त गांव में बिजली तार लगाने का काम शुरू होने वाला है। आसनापानी गांव को एवं बिरहोरडेरा तथा काशीटांड में धमधरवा से बिजली की आपूर्ति होगी। मौके पर रमेश मांझी, बबलू मुर्मू, सोमर मांझी एवं देवानंद प्रजापति मौजूद थे।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *