प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। पांच हजार के ऊपर बकाया रहने पर अब कटेगी बिजली। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हो रहा है यह काम।
इस बावत 16 अक्टूबर को गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता विद्युत के निर्देश पर घर- घर जाकर वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल की राशि पांच हजार के ऊपर है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है।
साथ में उपभोक्ताओं से राशि जमा करने को भी कहा जा रहा है। अन्यथा ऐसी कार्यवाही आने वाले समय में भी होती रहेगी। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से रहिवासियों में हड़कंप देखा जा रहा है। कईयों के घर इस दीपावली में अंधेरे में डूबने वाली है।
मौके पर बिजली विभाग के दुलारचंद यादव, भास्कर यादव, अनिल राम, समीउल्लाह अंसारी मौजूद थे।
344 total views, 1 views today