एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक (Bermo MLA) के मीडिया प्रभारी एवं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष की पहल और विभागीय कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा मोड़ स्थित ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जा सका। और 30 घंटा बाद पुन: एकबार कथारा मोड़ की दुकानें रौशनी से जगमगा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 18 अक्टूबर के दिन लगभग 12 बजे अचानक कथारा मोड़ स्थित 5 एमबीए ट्रांसफार्मर में धुआं निकलने के कारण स्थानीय व्यवसायियों की सूचना पाकर विद्युत कर्मी विद्युत सप्लाई बंद कर दी।
बताया जाता है कि इसकी सूचना तात्काल झारखंड विद्युत विभाग के कथारा सब-स्टेशन के कनिय अभियंता को दे दी गयी। बावजूद इसके मामले में विभागीय अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किये जाने से नाराज स्थानीय लगभग दर्जनभर व्यवसायियों ने 19 अक्टूबर की दोपहर लगभग दो बजे कथारा सब-स्टेशन में जाकर जमकर हंगामा किया।
इसकी सूचना विभागीय कर्मियों, स्थानीय व्यवसायियों तथा मीडिया कर्मी द्वारा विभाग के कनिय अभियंता के मोबाइल क्रमांक-9934994341 पर देने का प्रयास किया गया। लेकिन उक्त अधिकारी ने फोन रिसीव करने की जहमत नहीं उठाया। जिससे उग्र व्यवसायी और उग्र होने लगे।
स्थिति की नजाकत को भांपते हुए मीडिया कर्मी द्वारा इसकी तात्काल सूचना कार्यपालक अभियंता सहित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के मीडिया प्रभारी रिंकू निषाद सहित बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह को दी। निषाद व् सिंह की पहल के बाद विभाग हरकत में आयी।
अधिकारियों के निर्देश के बाद विभागीय कर्मी पुरषोत्तम कुमार, सुभाष डे आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद 19 अक्टूबर की संध्या 30 घंटा बाद उक्त ट्रांसफार्मर की अस्थायी मरम्मति कर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दिया। जिससे व्यवसायियों में हर्ष देखा जा रहा है।
328 total views, 2 views today