सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर बीते 6 दिसंबर से झारखंड के खासकर पूर्वी व् पश्चिमी सिंहभूम जिला में ज्यादा देखने को मिल रहा है। ओडिसा तथा झारखंड की सीमा क्षेत्र के सारंडा वन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है।
जानकारी के अनुसार चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के कारण सारंडा क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई। इस तूफान को लेकर बीते 6 दिसंबर की सुबह से ही पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, बड़ाजामदा, नोवामुंडी एरिया में बिजली पूरी तरह से बाधित है।
गुवा में अभी तक बिजली पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है, जिसके कारण रहिवासियों को रात अंधेरे में ही गुजरना पर रहा है। सब्जी की फसल को भी इस बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। इससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।
संभवतः उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। क्षेत्र में लगातार हो रही रिमझिम बारिश से सारंडा क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ गई है। रहिवासी दिन में भी गर्म कपड़े पहन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं।
75 total views, 1 views today