प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह स्थित सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) के रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म क्रमांक एक में 9 दिसंबर को प्रवेश कर रही रेलवे रेक (बैगन) डिब्बे के गेट की टक्कर से रेलवे की बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि हाईटेंशन तार के टकराने की वजह से आग की चिंगारी व्यापक रूप से निकलने लगा। इस दौरान इन्सुलेटर व मास्ट रड भी क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि घटना के समय आस पास खड़े राहगीरों ने वहां पर किसी तरह भागकर जान को बचाया। काफी देर होने के बाद स्वतः आग की चिंगारी काबू में आ गयी। रहिवासियों ने बताया कि घटना रेलवे की लापरवाही के कारण हुई है। बताया जाता है कि इस घटना से पूर्व रेल महकमा द्वारा लापरवाही बरती गई।
सूचना के बाद गोमियां रेलवे स्टेशन से आए टेक्निशियन ने इसकी मरम्मति कर दी। दुरस्त करने पहुंचे टेक्निशियन आर पी मेहता ने बताया कि उनको घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह चार बजे दी गई। मेहता के अनुसार घटना लगभग सुबह साढ़े चार बजे घटित हुई थी। जानकारी मिलते ही वे दुरस्त करने जारंगडीह रेलवे साइडिंग पहुंचे।
और कड़ी मशक्कत के बाद टेक्निशियन टीम के सहयोग से दिन लगभग ग्यारह बजे दूसरा इन्शूलेटर लगाया गया एवं मास्ट रड की मरम्मति की गयी, तब कहीं जाकर रेल मार्ग पर आवाजाही सुचारु हो पाया।
तब जाकर रैक लदाई कार्य प्रारंभ हो सका। इस संदर्भ में जारंगडीह साइडिंग मैनेजर चिंतामणि मांझी ने बताया कि रेल की लापरवाही से इस तरह की घटना घटी है। जिससे कोयला लोड होने में काफी विलंब हुआ है।
276 total views, 1 views today