लत्तीदार पौधों से घिरा है शहर से लेकर गाँव तक का ट्रांसफार्मर, सोई है विभाग
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के शहरी क्षेत्र से लेकर गांव तक का ट्रांसफार्मर लत्तीदार पौधे से घिरा हुआ है। इससे शार्ट सर्किट, फेज गलने, तार टूटने, लो वोल्टेज की समस्या की बढ़ गया है। बाबजूद इसके विधुत विभाग कान में तेल डालकर सोई पड़ी है। इसकी कुंभकर्णी निंद्रा तोड़ने को भाकपा माले आंदोलन की शुरुआत करेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए 20 अगस्त को बिजली आंदोलन के नेता सह भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर शहर, इसके आसपास से लेकर गाँव तक में लगा ट्रांसफार्मर को लत्तीदार पौधे, पेड़ की टहनियां घेर रखा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में विधुत आपूर्ति चालू होने पर पौधे के सहारे करेंट जमीन तक प्रवाहित होती रहती है।
इसके संपर्क में आने से पशु- पक्षी, यहाँ तक कि जान- माल की भी हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि विधुत आपूर्ति में गड़बड़ी होते रहने की समस्या अलग है। बावजूद इसके विभाग पेड़- पौधे की कटाई- छटाई करने की जहमत नहीं उठाना चाहती। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो इसे मामले को लेकर भाकपा माले आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।
115 total views, 1 views today