एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला में विद्युत विभाग दोहरा मापदंड अपनाना बंद करे। जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना वार्ड-13 में सिमेंट फैक्ट्री में 33 हजार वोल्टेज का विधुत वायर खींचने में दोहरा मापदंड अपनाना बंद करे।
जब विरल आबादी क्षेत्र चांदनी चौक से गांधी चौक की ओर कवर्ड वायर लगाया गया तो फिर सघन आवादी का क्षेत्र सरसौना वार्ड- 13 में नंगा तार का उपयोग क्यों? यहाँ भी कवर्ड वायर लगे।
उक्त बातें भाकपा माले की जांच टीम के नेतृत्वकर्ता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के बाद 26 नवंबर को स्थानीय रहिवासियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
मौके पर माले नेता आसिफ होदा, मो. एकरामुल खान, मो. एजाज, अर्जुन कुमार, मो. शकील, अरूण महतो, बंदना कुमारी आदि उपस्थित थे।
विदित हो कि सरसौना वार्ड-13 स्थित सिमेंट फैक्ट्री में गंगापुर फीडर से 33 हजार वोल्टेज का वायर लगाया जा रहा है। चांदनी चौक, गांधी चौक आदि क्षेत्रों में कवर्ड वायर खींचा गया है, जबकि सघन आबादी का क्षेत्र सरसौना वार्ड- 13 में कवर्ड वायर लगाने का भरोसा दिये जाने के बाबजूद नंगा वायर खींचा जा रहा है।
स्थानीय रहिवासी इसका विरोध कर रहे हैं। इस मामले पर कई बार पुलिस, अधिकारियों द्वारा मामला सलटाने की कोशिश नाकाम हो चुका है। जनता की शिकायत पर 26 नवंबर को भाकपा माले की टीम ने स्थानीय रहिवासियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर शिकायत सुना।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक ही लाईन में रसूखदार रहिवासियों के इधर कवर्ड वायर एवं सघन आबादी क्षेत्र में नंगा वायर, यह अन्याय है। भाकपा माले इस मासले पर जनता के संघर्ष के साथ है और रहेगी।
162 total views, 1 views today