आमजनों की शिकायतों को नजर अंदाज कर रहा है विद्युत विभाग

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Bokaro district) में बिजली आपूर्ति विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार की जा रही है। कभी कभी मेंटेनेंस के नाम पर उपभोक्ताओं को ब्लैक आउट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। फिर भी वक्त की नजाकत को भांपते हुए उपभोक्ता विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर चल रहे हैं। बावजूद इसके आमजनों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है विद्युत विभाग।
ऐसे तो जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों से विभाग को शिकायतें मिलती रही है। परंतु सदर प्रखंड क्षेत्र की पंचायत दयालपुर में विभागीय कृपा किसी खास वजह से जो सिर्फ विभागीय अधिकारी ही समझते होंगे कहीं से भी उचित नहीं जान पड़ता। जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के आम खास सभी तरह के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश दिख रहा है।
पूर्व मुखिया दयालपुर पंचायत प्रदुम्मन तिवारी ने कुछ दिन पूर्व विभाग के संज्ञान में शिकायत देने की बात कही है। फिर यास तूफ़ान में भारी वर्षा के बाद की स्थिति को विभाग ने किस तरह संभाला यह भी तफ्तीस का विषय है। ऐसा कहना है कुछ लोगों का। दयालपुर ग्राम निवासी सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेश्वर प्रसाद सिंह, समाजसेवी अजय कुमार सिंह, बब्लू सिंह, मनमोहन कुमार, शशि सिंह, प्रभात कुमार गौरव, सुभाष कुमार आदि ने अपना आक्रोश जताते हुए ग्राम सड़क पर लगे बिजली के खभों से सटे हुए पेड़ों की टहनियों और पत्तों को दिखाया। साथ ही शिकायत करते हुए बताया कि यह लापरवाही का आलम है। जिसकी वजह से ब्लैक आउट की स्थिति के बाद संभलने में विभाग को काफी समय लगेगा। जबकि मामले में शिकायत के बाद विद्युत विभाग के हाजीपुर में पदस्थापित एसडीई साधनों का रोना रोकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इधर ग्राम के नियमित उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर काफी नाराजगी दिख रही है। कुछ युवकों ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। साथ हीं कहा है कि विभाग ने अगर अपनी कार्य संस्कृति में जरूरत के मुताबिक बदलाव नहीं किया तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ सकता है।

 279 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *