ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में 11 अगस्त को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बिजली विभाग और भाकपा, राजद नेता शामिल हुए।
बैठक में झारखंड आंदोलनकारी एवं भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद ने जन शिकायतों के निवारण में विलंब करने का बिजली निगम पर आरोप लगाते हुए अविलंब निष्पादन पर जोर दिया। इस संबंध में महमूद ने कहा कि गत 16 मई के निर्णयों के क्रियान्वयन में विलंब किए जाने पर आचार संहिता समाप्त होते ही जन आंदोलन किया जायेगा।
बिजली निगम की ओर से बैठक में भाग ले रहे वरीय प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि कसमार के सिंहपुर एवं मंजुरा तथा पेटरवार के पतकी एवं जाराडीह में बिजली का पोल गिरा दिया गया है।
तार प्राप्त होते ही रिप्लेसमेंट का काम संपन्न कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का काम पूरा कर लिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बढ़ा- चढ़ा कर निर्गत किए गए बिजली बिल में अविलंब सुधार करने का भरोसा दिया।
बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी एस एन पासवान के अलावा भाकपा- राजद जन अभियान के पंचानन महतो, अरुण यादव, चुंबन महतो, उमा चरण रजवार, अजीत महतो, खुर्शीद आलम, जीतू सिंह, देवानंद प्रजापति, राजेश करमाली, कोलेश्वर सोरेन, सुफैन्द्र सोरेन, अवतार बेसरा, छोटन सोरेन, शिवलाल कुमार हेंब्रम इत्यादि मुख्य रूप से भाग लिये।
104 total views, 1 views today