गेम चेंजिंग बॉलिंग के लिए कप्तान संतोष को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रहे टी-20 अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच 30 मार्च को इलेक्ट्रिकल बनाम मैकेनिकल के बीच खेला गया। संतोष प्रकाश की शानदार गेंदबाजी से इलेक्ट्रिकल टीम फाइनल में स्थान बनाने में सफल रही।
मैकेनिकल टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। विकेट में कुछ नमी का फायदा मैकेनिकल टीम को मिला और इलेक्ट्रिकल की टीम खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाई। इलेक्ट्रिकल की टीम 18 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विकास रंजन सबसे अधिक 23 बाल में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए। राहुल मिश्रा ने 27 रनों का योगदान दिया।
मैकेनिकल टीम द्वारा 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने के क्रम में शुरुआत अच्छी नहीं रही। कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। इलेक्ट्रिकल टीम के सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। पूरी टीम 15.4 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैकेनिकल टीम के तरफ से सर्वाधिक आनंद ने 27 रन का योगदान दिया।
इलेक्ट्रिकल टीम के तरफ से कप्तान संतोष प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैकेनिकल टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में मात्र 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। मैकेनिकल टीम इसी गेम चेंजिंग ओवर से लक्ष्य से दूर हो गई। ओजस्वी कुमार ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए।
दीपक और संजीत को भी 2 -2 विकेट मिला और राहुल मिश्रा को 1 विकेट मिला। गेम चेंजिंग बॉलिंग के लिए कप्तान संतोष प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग बनाम आरपीएफ टीम के बीच आगामी एक अप्रैल को खेला जाएगा।
55 total views, 1 views today