एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान के समीप 7 मई की दोपहर कार्य के दौरान लगा विद्युत पोल मुड़ गया, जिससे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पुरी तरह बाधित हो गया। मरम्मति के बाद रात्रि दस बजे के बाद अस्थायी तौर पर विद्युत व्यवस्था बहाल हो सका। इस दौरान क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी सहित पुरा रिहाइसी इलाका अंधेरे के आगोश में रहा।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह खुली खदान मेंन गेट के समीप दोपहर लगभग 12:30 बजे सीसीएल विभागीय स्तर पर डोजरिंग कर समतल करने के दौरान इलेवन केवीए बिजली का खंभा (पोल) डोजर का धक्का लगने से टेढ़ा हो गया। जिससे क्षेत्र की लाइन काट दी गयी, ताकि कोई घटना घटित न हो। बताया जाता है कि उक्त स्थल पर डोजरिंग के समय स्थानीय परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।
संध्या बेला में पीओ के निर्देश के बाद परियोजना के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग द्वारा ठेकेदार संजय सिंह के सहयोग से दूसरा पोल लगाकर विद्युत तार को दुरुस्त कराया गया। इसके बाद रात्रि लगभग 10 बजे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सका है। उक्त पोल के कारण हुई विद्युत आपूर्ति बाधा से जहाँ एक ओर रिहाइसी इलाका अंधेरे के आगोश में समाया रहा वहीं इससे परियोजना को लाखों का नुकसान होने की संभावना है।
51 total views, 6 views today