खंभों को सड़क किनारे गड़वाने के लिए ग्रामीणों ने मंत्री को भेजा आवेदन
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर में विभागीय लापरवाही के कारण मुख्य सड़क पर गाड़े गये बिजली पोल खतरे का वायस बनता जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीण रहिवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही से गड़े दो बिजली के खंभों को सड़क से हटावाकर किनारे गड़वाने के लिए राज्य के पेयजल, स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को त्राहिमाम संदेश भेजा है।
मंत्री को भेजे गये आवेदन में मधुकरपुर के ग्रामीणों ने कहा है कि ग्रामीण विद्युतीकरण के समय ही बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के काली मंदिर के समीप सड़क पर ही दो खंभे गाड़े गए थे, जिसके कारण बड़े गाड़ियों का आवागमन नहीं हो पाता है। राहगीरों को भी आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कहा गया है कि अभी जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत सड़क का पीसीसी कार्य चल रहा है, ऐसे में खंभों को किनारे करवाने का यही मौका है।
बिजली विभाग खंभों को किनारे करवाने में कोई रुचि नहीं ले रहा है। मंत्री को प्रेषित आवेदन में स्थानीय रहिवासी बैजनाथ महतो, बबलू कुमार स्वर्णकार, आदित्य स्वर्णकार, मदन स्वर्णकार, प्रफुल महतो, गोपाल कुमार प्रजापति समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।
26 total views, 26 views today