केबुल बदलकर, कनेक्शन जोड़कर अविलंब विधुत आपूर्ति हो चालू-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के सोनवर्षा चौक पर बीते 13 मार्च की देर रात्रि होलिका दहन के दौरान 440 वोल्ट के केबुल में आग लगने से केबुल धूं-धूकर जलने लगा। आग इतना भयावह था कि देखते-देखते केबुल करीब दो सौ फीट जल गया। इससे अफरातफरी मच गई। रहिवासी अपनी जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागने लगे।
बताया जाता है कि केबुल जलने से सोनवर्षा व् आसपास के दर्जनों रहिवासियों का कनेक्शन भी जल गया। क्षेत्र में विधुत आपूर्ति पुरी तरह बाधित हो गया। रहिवासियों ने अग्निशमन को फोन कर जानकारी दी, लेकिन अग्निशमन पहुंचने से पहले स्थानीय रहिवासियों द्वारा विभाग में फोन कर बिजली कटवाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। क्षेत्र में विद्युत बाधा के कारण होली में रहिवासी पानी के लिए तरस रहे हैं।
इसे लेकर भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य सह बिजली आंदोलन के नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विद्युत विभाग से यथाशीघ्र जला केबुल बदलकर एवं कंज्यूमर का जला कनेक्शन को मरम्मत कर यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति चालू करने की मांग की है। उन्होंने विधुत वायर, ट्रांसफार्मर या अन्य विद्युत उपकरण को छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है।
128 total views, 1 views today