बिजली फिटर की बाइक चोरी

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत इलेक्ट्रीकल फिटर (बिजली फिटर) की बाइक बीते 26 दिसंबर की देर संध्या चोरी चला गया। बिजली फिटर ने इससे संबंधित सूचना स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस को दे दी है। समाचार प्रेषण तक चोरी गई बाइक का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली फिटर राज मोहन ने बताया कि वह सोमवार की देर संध्या परियोजना कार्यालय के समक्ष स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय गया। इसके बाद वह लाइन कटने के कारण पेट्रोलिंग के लिए अपने साथी कामगारों के साथ निकल गया।रात्रि लगभग 8 बजे लौटकर कार्यालय आया तो देखा कि उसका हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक-JH09H/8528 उक्त स्थल पर नहीं है।

काफी खोजबीन के बाद भी जब उसे उसका मोटरसाइकिल नहीं मिला तब उसने दूसरे दिन 27 दिसंबर की सुबह बोकारो थर्मल थाना जाकर चोरी गए मोटरसाइकिल की लिखित तहरीर थाना को दे दी। इस संबंध में बोकारो थर्मल पुलिस ने मामला दर्ज होने अथवा मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना से अनभिज्ञता प्रकट कर रही है।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *