एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढ़ोरी मे 19 जुलाई को शिशु सह कन्या भारती का गठन के लिए चुनाव किया गया। उक्त चुनाव सेनापति, सह सेनापति, मंत्री, सह मंत्री पद के लिए की गई।
इस अवसर कांग्रेस पार्टी के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के प्राचार्य पंकज मिश्रा, जरीङीह बाजार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य कमलजीत सिंह, अनपति देवी विद्या मंदिर के सचिव सह संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के सचिव धीरज पांडेय, सरस्वती शिशु मंदिर ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर के सचिव सुमित बंसल, श्रमिक नेता विकास कुमार सिंह व उज्जवल मुखर्जी, प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यहां कन्या भारती गठन में कन्या भारती प्रमुख आचार्या प्रियंका कुमारी उपस्थित थी। मौके पर प्राचार्या मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए शिशु व कन्या भारती का गठन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के सचिव पांडेय के नेतृत्व में विद्यालय दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अब 20 जुलाई को मतों की गिनती होगी। इस अवसर पर उक्त विद्यालय के शिक्षक गौरव कुमार सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्राएं उपस्थित थी।
236 total views, 1 views today