एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में युवा व्यवसायी संघ फुसरो का चुनाव आगामी 25 फरवरी को होगा। इसे लेकर 18 फरवरी को संघ ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया।
जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद प्रत्याशी वैभव चौरसिया को ऑटो रिक्शा छाप, भोला सोनी को प्रेशर कुकर छाप, सुशांत राइका को साइकिल छाप दिया गया है।
इसी प्रकार सचिव पद प्रत्याशी बैजू मालाकार को बल्ब छाप, जावेद खान को टॉर्च छाप, सूरज वर्मा को दीवाल घड़ी छाप, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मो. जमील अंसारी को जग छाप, राकेश कुमार को टेबल फैन छाप आबंटित किया गया है।
चुनाव चिन्ह आवंटन के अवसर पर कार्यकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार, राकेश जैन, संतोष भगत, रोहित मित्तल एवं संतोष मित्तल उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today