एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 13 अप्रैल को विभिन्न छह मंडलों के चयनित जिलों एवं अनुमंडल में आयोजित किया गया। जिसमें सम्मेलन के सत्र 2025 – 27 के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है।
इसी क्रम में 13 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में अग्रसेन भवन फुसरो में बेरमो अनुमंडल के मतदाता अपना मतदान करने पहुंचे। बताया जाता है कि यहां कुल 140 मे से 71 मतदाताओं ने मतदान किया। झारखंड में कुल 5106 मतदाता हैं। मतदान में दोनों प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
ज्ञात हो कि, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी द्वारा अपनी देखरेख में चुनाव को संपन्न कराया गया। मतदान के लिए मत पेटी, सील और पर्ची आदि प्रान्त द्वारा उपलब्ध कराई गई। मतदान के बाद मत पेटियों को पीठासीन पदाधिकारी, प्रांतीय प्रवेक्षक तथा प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित सील बंद कर प्रांतीय प्रतिनिधि द्वारा रांची ले जाया जाएगा। बताया गया कि आगामी 15 अप्रैल को मतगणना के बाद विजेता का नाम घोषित किया जाएगा।
प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए निवर्तवान प्रांतीय अध्यक्ष रांची के बसंत कुमार मित्तल और सुरेश चन्द्र अग्रवाल के बीच मुकाबला है। बेरमो प्रशासन की उपस्थिति मे व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराया गया। 15 अप्रैल को रांची में मतों की गिनती होगी। इस अवसर पर आलोक अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, राजेश राठी, प्रमोद अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मुरारी बदाहलका, भवानी शंकर अग्रवाल, नवीन गर्ग, भवानी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
36 total views, 4 views today