एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के सर्कुलर रोड स्थित होटल रानडे सभागार में 7 सितंबर को सोना चांदी व्यवसाय समिति रांची के निर्णायक मंडल सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय बर्मन ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 सितंबर को चर्च रोड के स्वर्ण कलश भवन में होने वाले सोना चांदी व्यवसाय समिति का चुनाव विधि सम्मत एवं स्वच्छ तरीके से होना चाहिए।
इस अवसर पर सोना चांदी व्यवसाय समिति के पूर्व अध्यक्ष बर्मन, पूर्व अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी, पूर्व सचिव सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि रांची के समस्त सोना चांदी व्यवसायियों से आग्रह है कि होने वाले समिति के चुनाव में ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष चुनकर लाएं जो व्यवसाईयों के हक के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहे।
साथ हीं दुकानदारों के आवाज के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पास अपनी बातों को रख सके। साथ ही सभी स्वर्ण व्यवसाईयों को एक साथ लेकर चले और रांची में सोना या चांदी का भाव का एक रेट खुले। चाहे वह कॉरपोरेट दुकानदार हो या जनरल दुकानदार।
कहा गया कि निर्णायक मंडल के सभी सदस्य गण 8 सितंबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले चुनाव में एक जुट होकर चुनाव संपन्न कराने में मदद करें। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड उच्च न्यायलय के पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार, हटिया व्यवसाय समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद, समाजसेवी गोपाल सोनी, अधिवक्ता रविंद्र लाल, समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप कुमार, नंदलाल प्रसाद साहू, दिलीप स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित थे।
90 total views, 1 views today