ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand State) विधिक परिषद रांची के द्वारा तेनुघाट अधिवक्ता संघ के होने वाले चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में राधेश्याम गोस्वामी एवं मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। चुनाव पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव 26 नवंबर को तेनुघाट अधिवक्ता संघ में होने वाले चुनाव की तैयारी के जांच के लिए पहुंचे।
यहां पर चुनाव तैयारी के बारे में निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार लाल एवं विनोद कुमार गुप्ता के साथ चुनाव सहायक मनोज कुमार एवं मजहर जानी के द्वारा किए जा रहे चुनाव की कार्यों को देखकर काफी प्रसन्न नजर आए।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए किए जा रहे कार्य काफी अच्छी तरह से की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 दिसंबर को यहां मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। मौके पर अभय कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
441 total views, 1 views today