प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो ब्लॉक में रांची से आए चुनाव ऑब्जर्वर प्रदीप कुमार ने 27 अप्रैल को बेरमो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर यहां चुनावी कार्य का जायजा लिया।
इस दौरान पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में मुखिया पद के नामांकन के लिए बनाए गए आरओ सह सीओ मनोज कुमार से नामांकन संबंधी कार्य की जानकारी ली।
चुनाव ऑब्जर्वर ने यहां पिछले सात दिनों में मुखिया पद के लिए कितने नामांकन पत्र बिके, कितने फार्म भरे गये। वार्ड सदस्य के लिए कितने फार्म बिके और कितने भरे गये।
मतदान को लेकर बूथों को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए क्या-क्या काम हो रहे हैं, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। चुनाव आब्जर्वर लगभग 10 मिनट तक ब्लॉक में सारी जानकारी लेने के लिए समय बिताया।
बता दें कि, बेरमो में पहले चरण में 19 मई को मतदान और 22 मई को मतगणना होगी। इसको लेकर पिछले 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक नामांकन का काम किया गया। इसी सब बातों को ध्यान में रखते हुए चुनाव ऑब्जर्वर द्वारा बेरमो प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
335 total views, 1 views today