प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आगामी नवंबर महीने के 20 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में बेरमो के इंडी समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 24 अक्तूबर को अनुमंडलीय मुख्यालय तेनुघाट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जयमंगल द्वारा नामांकन दाखिल करने के पश्चात अपराह्न जैनामोड़ स्थित स्कूल मैदान में इंडी गठबंधन द्वारा एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता एवं संचालन कांग्रेस के जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल कर रहे थे। सभा में वर्तमान विधायक सह इंडी प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्यों को गिनाया और उपस्थित समूह से आग्रह किया कि आपको खुद सोंचना है कि आपके दुःख दर्द में कौन साथ दिया है। आपको किसे समर्थन देना है।
उनकी मां रानी सिंह, पत्नी अनुपमा सिंह, डुमरी विधायक सह राज्य के मंत्री बेबी देवी ने भी सभा को संबोधित करते हुए अनूप के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगा। बताया जाता है कि जैनमोड़ के सभा के पूर्व तेनुघाट से आते वक्त बांधडीह मोड़ के निकट उत्साही युवकों ने काफी संख्या में बाईक रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल का फूल मालाओं से स्वागत किया।
मंच पर झामुमो जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, मोहन मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, नावाडीह के महिला प्रमुख, अमर मिश्रा, अभय मिश्रा, सुजीत मिश्रा’मीमो’ आदि आसीन थे। सभा में बोकारो जिला के हद में चंदनक्यारी, चास, बोकारो, दुग्धा, चंद्रपुरा, फुसरो, बेरमो, करगली, कथारा, बोकारो थर्मल, टुपकाडीह, अंगवाली, पिछड़ी, चलकरी, चांदो, बेहरागोड़ा आदि अनेकों गांव से हजारों की संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
87 total views, 1 views today