सारण सहित बिहार के सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा
लालू, राबड़ी, मीसा और रोहिणी ने की बाबा हरिहरनाथ का रुद्राभिषेक पूजा
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद कोटे के महागठबंधन प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने एक अप्रैल को अपने पिता राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद, माता पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बड़ी बहन राज्य सभा सांसद व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के साथ सारण जिला के हद में सोनपुर के सुप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की।
पूजा उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं रोहिणी आचार्य ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि बाबा हरिहरनाथ ने आशिर्वाद दे दिया है। बिहार के सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी।
विदित हो कि, लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही सारण लोक सभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इससे पूर्व एनडीए के सबसे बड़े घटक भाजपा ने सारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को सारण सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। रुडी ने भी बाबा हरिहरनाथ की पूजा आराधना कर इसी तरह की एनडीए के पक्ष में बात कही थी।
पूजा के उपरांत मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रोहणी आचार्य ने कहा कि बाबा हरिहरनाथ की कृपा हमारे परिवार पर हमेशा बना रहा है। जब भी समय मिलता है बाबा के शरण में पहुंच जाते है। कहा गया कि सारण और सोनपुर से हमारे परिवार का गहरा रिश्ता है।
बता दें कि बीजेपी ने सारण सीट पर अपने मौजूदा सांसद और कद्दावर पार्टी नेता राजीव प्रताप रूडी को ही फिर से उम्मीदवार बनाया है। सारण सीट पर लालू परिवार का बेहद प्रभाव माना जाता रहा है। इसी सीट (तब छपरा) से साल 1977 में लालू यादव पहली बार जीतकर संसद पहुंचे थे। इस सीट पर वर्ष 2004 में लालू यादव ने रूडी को हरा दिया था और सारण से तीसरी बार सांसद बने थे।
वर्ष 2009 में भी लालू यादव इस सीट से चुनाव जीत गए थे। इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजीव प्रताप रुडी ने इस सीट पर अपनी जीत को कायम रखा है। देखना है 2024 का चुनाव परिणाम किसके हक में जाता है।
336 total views, 1 views today