एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव में दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों के साथ ही रेलवे ट्रांसपोर्ट सेवा, ऐसे पत्रकार जो मतदान को कवर करेंगे, बिजली विभाग के कर्मचारी, बीएसएनएल, डाक तार विभाग कर्मी, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, राज्य दुग्ध संघ, स्वास्थ्य विभाग, जेल, एम्बुलेंस सर्विसेज, फायर सर्विसेज, ट्रैफिक पुलिस, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी को डाक मतदान की इसबार सुविधा दी गयी है।
लोकसभा आम चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों के साथ ही पत्रकार सहित कुछ अन्य सेवाओं के कर्मचारियों को भी डाक मतपत्र से मतदान की अनुमति दी गई है। इससे सम्बंधित बैठक वरीय नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग वंदना शेजवकर की अध्यक्षता में 26 मार्च को बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई।
मौके पर नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग एस.एन. कुजूर, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग साकेत कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग राज्यों में विभिन्न सेवाओं से जुड़े कर्मी भी चाहें तो डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उन्हें दी गई है जिनका काम अनिवार्य सेवा की श्रेणी में आता है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार बोकारो जिला में चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों के साथ ही रेलवे ट्रांसपोर्ट सेवा, ऐसे पत्रकार जो मतदान से संबंधित समाचार कवर करेंगे, बिजली विभाग के कर्मचारी, बीएसएनएल, डाक तार विभाग, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, राज्य दुग्ध संघ, स्वास्थ्य विभाग, जेल, एम्बुलेंस सर्विसेज, फायर सर्विसेज, ट्रैफिक पुलिस, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी शामिल हैं।
132 total views, 1 views today