एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई विधायक बसंत सोरेन को शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिया गया है। माइंस कंपनी का पार्टनर होने की शिकायत पर आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है।
इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस दावे की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर अपने ट्वीट में उन्होंने एक नयी जानकारी देने की बात कहते हुए बताया है कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण पूछा है।
चूंकि भाजपा (BJP) ने ही आयोग के पास सीएम को खनन पट्टा आवंटन मामले में शिकायत की थी। इसलिए आयोग द्वारा प्रदेश भाजपा को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी गयी है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही आयोग की ओर से सीएम हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) को नोटिस भेजा जा चुका है। खदान पट्टा अपने नाम पर लेने के मामले में उन्हें अयोग्य ठहराने को लेकर जारी किये गये इस नोटिस पर सियासत जारी ही थी कि अब सीएम के भाई बसंत सोरेन को भी नोटिस आने से राज्य में सियासी हंगामा और तेज होने की पूरी संभावना बनने लगा है।
248 total views, 1 views today