राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन कॉलोनी रहिवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला बच्चनी देवी ने लगभग 50 हजार रुपए कीमत के सोने की चैन चोरी की लिखित शिकायत बोकारो थर्मल थाना की पुलिस से की है।
इस संबंध में पीड़ित महिला के पुत्र मनोज साव ने बताया कि वे बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप होटल चलाकर जीविका चलाते है। बीते 24 अप्रैल को उनकी मां होटल के बगल स्थित पीपल पेड़ के चबूतरा में सोने का चैन व् अन्य सामान रख कर होटल के लिए मशाला पीस रही थी।
इसी बीच किसी ने उसकी सोने की चैन चोरी कर ली। बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले दो युवकों के ऊपर चैन चोरी करने का संदेह व्यक्त किया गया है। पीड़िता के आवेदन के आधार पर बोकारो थर्मल पुलिस चोरी गये चैन की बरामदगी हेतु मामले की जांच व आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है।
मारपीट में युवक घायल, अस्पताल में करवाया गया इलाज
एक अन्य जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल राजाबजार स्थित नीचे टोला सिक्स यूनिट नदीधार कॉलोनी में घरेलू विवाद में दो सगे भाईयों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में 38 वर्षीय युवक गणेश साव का सर फट गया। घायल अवस्था में तत्काल उसे डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज करवाया गया।
वही घटना से संबंधित लिखित शिकायत आवेदन घायल युवक गणेश ने 25 अप्रैल को बोकारो थर्मल थाना में दिया है। उसने अपने बड़े भाई के ऊपर लोहे का रड से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा कर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
73 total views, 1 views today