प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली गांव के मुस्लिम टोला निवासी मोहम्मद अलीमुद्दीन व अजमेरून खातून, दोनो बुजुर्ग दंपति 21 जून को देरशाम हज-ए-बैतुल्लाह के लिए रवाना हुए।
तेज वर्षा के दौरान घर के दरवाजे से नहर किनारे तक इन दोनों हज यात्रियों को चार भाई एवं परिवार के दर्जनों सदस्यों द्वारा गाजा बाजा व काफी भीड़ के द्वारा विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार दोनों हज यात्रियों पति पत्नी कार से चंद्रपुरा स्टेशन (Chandrapura Station) गये। वहां से बोकारो-हावड़ा ट्रेन से कोलकाता, फिर वहां से एरोप्लेन से रवानगी होनी है।
बता दें कि, बीते दो दिन पूर्व से कुरआन खानी, दावते-ए-आम, मिलादुन नबी का आयोजन हो चुका है, जिसमें मुहल्ले सहित गांव के समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि शरीक हुए थे।
158 total views, 1 views today