प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में इलाजरत गर्भवती महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि उक्त महिला की स्थिति पहले से हीं गंभीर थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हफ्ते में गोमिया प्रखंड के चुटे पंचायत जुम्बाबेड़ा रहिवासी स्वर्गीय सझुला मांझी की 52 वर्षीय गर्भवती पत्नी मनीषा देवी 2 मार्च को दोपहर लगभग 1.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में प्रसव के लिए लाई गयी।अस्पताल लाने से पूर्व हीं उसकी स्थिति काफी दयनीय थी।
इस संबंध में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र गोमिया के डॉ अरविंद ने बताया कि जिस वक्त गर्भवती मनीषा देवी स्वास्थ्य केंद्र लाई गयी, उसकी स्थिति काफी दयनीय थी। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को प्रसव पीड़ा रात से ही था। उसकी डिलीवरी घर में ही करने की कोशिश की गई थी। बताया कि जिस वक्त उसे अस्पताल लाया गया था, गर्भ में बच्चे का धड़कन नहीं मिल रहा था और उसे रेफर करने की तैयारी पूरी हो चुकी थी।
मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी थी। उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया, किंतु स्थिति काफी खराब होने के कारण गर्भवती मनीषा की मौत स्वास्थ्य केंद्र में ही हो गई। बताया जाता है कि महिला चार बच्चों की मां पहले से ही थी और 6 महीने पूर्व कोनार डैम में कार्य करते वक्त उसके पति की भी मौत हो गई थी।
88 total views, 1 views today