प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े वन बंधु परिषद के एकल विद्यालय संच प्रमुख कुमारी ममता की अध्यक्षता में गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर प्रखंड (Bagodar Block) के औरा पंचायत सचिवालय में 28 फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एकल विद्यालय में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को पंचमुखी शिक्षा देने पर चर्चा की गई।
बैठक में संच प्रमुख कुमारी ममता ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, संस्कार शिक्षा, ग्राम विकास जागरण एवं स्वाभिमान जागरण पर शिक्षा दी जाती है। विद्यलाय संचालन के दौरान विधि ऊँ कार, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना, विजय महामंत्र एवं हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया जाता है।
उन्होंने कहा कि एकल अभियान का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बच्चों को अपने संस्कृति का ज्ञान बोध कराना है। क्योंकि भारतीय संस्कृति, सत्संग, श्रीहरि कथा एवं श्री रामकथा के भाव को जागृत करना है। इस मौके पर रिया कुमारी, मंजू देवी, तारा देवी, प्रिति देवी, आशा देवी, डोली देवी, उर्मिला देवी, जितेन्द्र कुमार, निलकंठ महतो आदि शामिल थे।
316 total views, 2 views today