प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनु-गोमियां मार्ग पर स्थित बोकारो नदी घाट से अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर को जप्त किया गया। एसडीएम ने जप्त ट्रैक्टरों को गोमियां थाना के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार 7 सितंबर की सुबह बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार ने बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित बोकारो नदी घाट पर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे आठ ट्रैक्टरों को जप्त किया। जप्त सभी ट्रैक्टरों को गोमियां थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि एनजीटी रोक के बावजूद धड़ल्ले से बालू उठाया जा रहा है। इस कारण कार्रवाई की गई है। मौके पर गोमियां के अंचल अधिकारी एवं स्थानीय थाना पुलिस दल बल के साथ मौजूद थी। एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको नदी बालू घाट से रात की बात तो दुर दिन के उजाले में सैकड़ो ट्रैक्टर गाड़ियां अवैध बालू लदे चलते हुए देखी जा सकती है। यहां सुबह से लेकर शाम तक ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बालू ढोते रहते हैं। इस ओर शायद प्रशासन की नजरे इनायत है।
212 total views, 1 views today