प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला प्रशासन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व् सीसीएल सुरक्षा कर्मियों द्वारा हाल के दिनों में किए जा रहे ताबड़तोड़ छापेमारी से कोयला, लोहा के अवैध कारोबारियों में खलबली है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के चरकपनिया और ताराबेड़ा के जंगल स्थित अवैध सुरंग को बेरमो, गांधीनगर थाना के संयुक्त छापेमारी और सीसीएल कारो प्रबंधन की उपस्थिति में बंद किया गया।
छापेमारी मे अवैध कोयला खनन कर रहे धंधेबाज भागने मे सफल रहे। मौके पर लगभग 10 टन कोयला और 3 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। छापेमारी मे बेरमो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार सहित दर्जनों सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।
225 total views, 1 views today