भारी बारिश के बाद बढ़ते जलस्तर को ले खोला गया तेनु डैम का आठ रेडियल गेट

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है। डैम पर अतिरिक्त दबाब के कारण 3 अगस्त को स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद डैम का आठ रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया।

इससे पहले तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने अलर्ट जारी किया था। साथ ही बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण डैम का जल स्तर में अचानक वृद्धि होने की सूचना के वजह से डैम का आठ फाटक खोला गया।

सीडब्लूसी के रिपोर्ट के अनुसार प्रति घंटा लगभग डेढ़ से दो फीट पानी डैम में वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आठ फाटक खोलने से लगभग एक लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।

सहायक अभियंता ने बताया कि डैम में पानी स्टोरेज करने की क्षमता 852 फीट से लेकर 882 फीट है, परंतु डैम से सटे गांवों में पानी बढ़ने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच जाती है और खेत खलिहान डूबने लगता है, जिसके कारण अत्यधिक मात्रा में पानी स्टोरेज नही की जा सकती है।

वर्तमान में बारिश से पूर्व 843 फीट पानी था, लेकिन भारी बारिश के बाद 860 से 861 से भी अधिक होने लगा था। उन्होंने बताया की यदि डैम के पानी वृद्धि में कमी नही हुई तो आठों फाटक खुला रहेगा। यदि पानी वृद्धि में कमी आई तो एक दो फाटक बंद करने पर विचार किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि पानी छोड़े जाने से पहले नदी किनारे औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधक सहित प्रशासनिक पदाधिकारी को सजग कर दिया गया था। साथ ही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले रहिवासियों को सचेत कर दिया गया कि वे नदी तट पर नहीं जाए।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *