एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के 24 घंटा के अंतराल में हीं झारखंड के धनबाद में नवनिर्मित आठ लेन सड़क धंस गया। सड़क किनारे लगा कई विद्युत पोल झुक गया, जिससे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगने लगा है।
बताया जाता है कि धनबाद के असर्फी अस्पताल के समीप सड़क धंसने की सूचना के बाद आसपास के रहिवासियों तथा दुकानदारों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है। कइयों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है
। ऐसे में सरकारी तंत्र मी कार्यप्रणाली की किरकिरी हो रही है।
ज्ञात हो कि बीते 4 अक्टूबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद की बहुप्रतिक्षित आठ लेन सड़क का रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया था। 462 करोड़ की लागत से बनी झारखंड की पहली आठ लेन सड़क उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर ही बीते 5 अक्टूबर की देर संध्या धंस गई। बताया जाता है कि शहर के असर्फी अस्पताल के सामने का उक्त सड़क पांच फीट तक धंस गई है।
वहां लगभग तीन फीट चौड़ा गोफ बन गया है। रहिवासियों के अनुसार जिस जगह पर सड़क धंसी है, उसकी बैरिकेडिंग तक नहीं की गई है। रात्रि में इससे दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बताया जाता है कि उक्त आठ लेन सड़क का निर्माण गुड़गांव की शिवालया कंसट्रक्शन कंपनी ने किया है। मार्ग के किनारे बारिश के पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क धंस जा रही है। एक महीना पहले भी लेमन चिल्ली रेस्टोरेंट के समीप सड़क धंस गई थी। सड़क में सभी जगह अभी तक लाइट नहीं जल पाई है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2017 से बन रही यह आठ लेन सड़क सात वर्षों में बनकर तैयार हुई है। इसकी कुल लंबाई 20 किलोमीटर है। सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट के कई पोल झुक गए हैं। भूली से लेकर काको मोड़ तक और लेमन चिल्ली से गोल बिल्डिंग तक कई पोल आंधी की वजह से झुक गए हैं। स्ट्रीट लाइट के पोल इतने पतले हैं कि वह आंधी को झेल नहीं पा रहे हैं।
इस संबंध में शिवालया कंसट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट हेड संजय कुमार ने बताया कि सड़क के नीचे धनबाद नगर निगम की पाइपलाइन है। पाइप के लीकेज की वजह से सड़क टूट गई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए मरम्मत का काम नहीं किया जा रहा है। पूजा बाद मरम्मत करा दी जाएगी।
96 total views, 3 views today