प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला। हादसे में 8 लोगों की मौके पर हीं मौत हो गयी है, जबकि कई रहिवासी घायल बताये जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।
घटना वैशाली जिला के हद में देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की बतायी जा रही है। बताया जाता हैं कि 20 नवंबर की रात्रि लगभग आठ बजे हाजीपुर जदाहा मुख्य मार्ग पर देसरी के समीप सुल्तानपुर गांव में स्थानीय ग्रामवासी भोज खाकर लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये।
जिससे ट्रक से कुचलकर मौके पर हीं आठ लोगों की मौत हो गयी। जबकि लगभग दर्जनभर अन्य घायल बताये जा रहे हैं। मृतको में छह बच्चे बताये जा रहे हैं। घटना के बाद देसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक व् खलासी फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीस में जुटी है। वहीं घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी व् हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
204 total views, 1 views today