बोकारो में ईद की धूम, मस्जिदों और बाजारों में दिखी रौनक

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिले में 31 मार्च को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-शांति की दुआ मांगी।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में भर्रा, सिवनडीह, सेक्टर 12, उख़रीद, सिटी सेंटर, सेक्टर 4, चास, बोकारो थर्मल, कसमार के गरी मंजूरा नोवाजारा मधुकरपुर, बागदा, बगियारी, कुरको, हरनाद, मोचरो, बरई, सोनपूरा, गर्री समेत कई इलाकों में ईद के अवसर पर बाजारों तथा मस्जिदों में खास रौनक देखने को मिली। इस अवसर पर बाजारों में सेवइयों, मिठाइयों और नए कपड़ों की खरीदारी को लेकर चहल-पहल बनी रही। बच्चों में खास उत्साह देखा गया, जिन्हें ईदी के रूप में पैसे और उपहार मिले।

ईद के मौके पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की झलक भी देखने को मिली। विभिन्न समुदायों के रहिवासी एक-दूसरे के घर जाकर मिठाइयां बांटते नजर आए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। ईद के इस मौके पर पूरे बोकारो जिले में खुशी, आपसी प्रेम और भाईचारे का माहौल देखने को मिला। रहिवासियों ने त्योहार को उत्साह और उमंग के साथ मनाते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की।

 42 total views,  9 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *