एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा 31 मार्च को क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों तथा ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर ईद उल फितर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित तमाम नमाजियों द्वारा पाक परबरदिगार के बारगाह में अकीदत के साथ नमाज पेश की और मुल्क-ओ-अमन की शांति के लिए दुआ मांगी।
इस अवसर पर खासकर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित मस्जिद में बड़ी संख्या में जयरिनो द्वारा ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिले तथा ईद की मुबारकबाद दी। मौके पर मस्जिद के इमाम मौलना हाजी जमाल द्वारा नमाजियों के बीच ईद की नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ईद की नमाज के दौरान अल्लाह से मुल्क में अमन और शांति का पैगाम देने का आग्रह किया गया। वहीं मस्जिद कमेटी के सदर सैयद मोहम्मद हारून उर्फ प्रिंस ने कहा कि ईद खुशियों के साथ-साथ आपसी सद्भाव, भेदभाव भूलकर एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा के साथ रहने का पैगाम देता है।
ईद शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर यहां बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उमेश रवानी, बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ तथा जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुईयां, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद नौशाद, मो. रिजवान, मोहम्मद सकलेन, मोहम्मद शरीफ, पप्पू, मो. निजाम, शकील आलम, मो. हयात अंसारी, कासिम खान, मो. मिनाज, महबूब, सैयद अमीर आदि सैकड़ो रहिवासी मुस्लिम समुदाय द्वारा अकीदत के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ी गयी तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी गयी।
66 total views, 13 views today