नमाजियों ने ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की तथा गले मिलकर दी एक दूसरे को बधाई
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आपसी भाईचारे सद्भावना का संदेश देता मुस्लिम समुदाय का पवित्र और बड़े त्योहारों में एक त्योहार ईद उल फितर गिरिडीह मे हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर ईदगाहो में रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी।
ईद के अवसर पर 22 अप्रैल को नियत समय अनुसार जगह-जगह ईदगाह और मस्जिदों में नमाजियों ने पहुंचकर पूरे अकीदत के साथ ईद की विशेष नमाज अदा की तथा अपने देश तथा विश्व के कुशल क्षेम और शांति की दुआ खुदा से की।
इसी क्रम में गिरिडीह शहर के बरवाडीह स्थित ईदगाह, मोहनपुर स्थित ईदगाह समेत कई स्थानों में वृद्ध, जवान तथा बच्चों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा की तथा नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। जिसमें युवाओं एवं बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा था। सभी ने उत्साहपूर्वक ईद का भरपूर आनंद उठाया।
मौके पर आम अमन पसंद शहरवासियों ने अपने रिश्तेदार, जान पहचान, करीबियों के यहां जाकर ईद की बधाइयां दी तथा परंपरागत लजीज व्यंजन सेवइयां आदि का लुफ्त उठाया। वहीं कई युवा संगठनों द्वारा जगह जगह ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समुदाय के रहिवासियों ने शिरकत कर एक दूसरे के गले लग कर ईद की बधाई दी तथा लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया।
इस मौके पर गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी तमाम गिरिडीह वासियों को ईद की बधाइयां दी। इस अवसर पर बेहतर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गिरिडीह के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस जवान जगह जगह पूरी तरह मुस्तैद दिखे।
196 total views, 1 views today