रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के इस्लाम धर्मावलंबी गांवों में ईद-उल-फितर का त्योहार 22 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रहिवासियों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
इससे पूर्व चांद का दीदार बीते 21 अप्रैल देर शाम हुआ। इसके बाद 22 अप्रैल की सुबह नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे ने गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद दी। रोजेदारों ने नमाज अदा किए। साथ हीं देशराज एवं क्षेत्र की अमन-चैन की दुआएं मांगी। नये कपड़े पहने। साथ ही सेवई, पुआ पकवान खाकर आंनद उठाया।
ईद के अवसर पर स्थानीय रहिवासी शकुर अंसारी ने कहा कि ईद के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब ने बद्र की जंग में फतह हासिल की थी। जिसकी खुशी में ईद मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि ईद में सारे गिले-शिकवे दूर कर आपसी भाईचारे के साथ मिलते हैं।
जानकारी के अनुसार ईद के मौके पर कसमार क्षेत्र के कूलागूजू, सुरजुडीह, गर्री, मंजूरा, बगियारी, मधुकरपुर, खैराचातर, नवाजारा बरईकला, बगदा, ललमटिया, कुरको, वनकनारी, खिजरा, हरनाद, करमा समेत कई गांवों में मस्जिदों को सजाया गया था। इस दौरान ईदगाह में राज्य तथा देश में समृद्धि और शांति के लिए दुआ मांगी गई।
ईद के मौके पर कॉमरेड शकुर अंसारी के आवास में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी दल एवं समुदाय के गणमान्य पंहूचे और एक दूसरे को ईद की बधाई दी। सेवई व लजीज व्यंजन का लुत्फ़ उठाया।
मौके पर आजसू नेता सह जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पोंडा मुखिया हारू रजवार, दांतू मुखिया चंद्रशेखर नायक, भाजपा नेता यदुनंदन जयसवाल, परमेश्वर नायक, प्रताप सिंह, धनलाल कपरदार, समाजसेवी संतोष नायक, बिपिन चंद्र शर्मा, मधु सेन, जटाधारी सिंह, इब्राहिम अंसारी, एनुल अंसारी, इरफान अंसारी, रामलाल ठाकुर, मुमताज अंसारी, मनौव्वर आलम, सोहेल अंसारी, संतोष महतो आदि मौजूद थे।
210 total views, 1 views today