बेरमो विधायक ने रहिवासियों क्क दी ईद की बधाई
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में 22 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फित्र मनाई गई। मुसलमानों के इस महापर्व में क्षेत्र के हिन्दू भाइयों ने भी शरीक होकर भाईचारे के माहौल को बढ़ावा दिया। साथ हीं जगह जगह स्वयं बेरमो विधायक कुमार जयमंगल पहुंचकर रहिवासियों को ईद की बधाई दी और गले मिले।
बेरमो कोयलांचल के सभी मस्जिदों व ईदगाहों में ईद-उल-फित्र की दो रिकअत नमाज स्थानीय इमामों ने पढ़ाई। इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने में रहिवासी मशरूफ हो गए। हर तरफ ईद मुबारक की सदाओं की गूंज से पूरा वातावरण ईदमय हो गया।
बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार स्थित रहीमगंज, भेड़मुक्का, पटेलनगर व रजानगर के अलावा करगली फुटबॉल मैदान, जरीडीह बाजार, सुभाषनगर, अमलो, अंगवाली, चलकरी बस्ती, खेतको बस्ती, असनापानी, झिरकी, कथारा, बोकारो थर्मल, स्वांग, गोमियां, साड़म, होसिर, जारंगडीह, संडेबाजार, गांधीनगर, कुरपनिया, नावाडीह, आदि।
ऊपरघाट के नारायणपुर, काछो, सुरही, चंद्रपुरा, दुग्दा आदि इलाकों की मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज के बाद मस्जिदों में सामूहिक रूप से अपने शहर व मुल्क की तरक्की के लिये दुआएं मांगी गयी। रोजेदार एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद की नमाज की अदायगी के बाद रहिवासी बीना किसी भेदभाव के एक-दूसरे से गले मिलते हुए ईद की मुबारकबाद देते-लेते अपने-अपने घरों को पहुंचे। जहां लच्छे-सेवइयों के साथ ही छोला-दहीबड़ा, पुलाव, बिरयानी आदि की दावतों का दौर चला।
सर्वाधिक उत्साह बच्चों में दिखा, जो सुबह होते ही नहा-धोकर और नए-नए वस्त्र धारण कर तैयार हो गए थे। साथ ही अपने पिता सहित घर के अन्य बड़ों से ईदी वसूलकर खनकते सिक्कों से भरी जेबों के साथ मुहल्ले में लगे स्टालों व ठेलों पर जाकर गोलगप्पे, चाट आदि का लुत्फ उठाने में जुटे रहे।
ईद की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी देखी गयी। सभी मस्जिदों व ईदगाहों के निकट प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस के जवान और अधिकारी मुस्तैद रहे। इस बार पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था।
मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, वरिष्ठ इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, समाजसेवी डॉ उषा सिंह व डॉ शकुंतला कुमार, युवा व्यवसायी संघ के आर उनेश, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह और भरत वर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी, समाजसेवी जावेद खान, आदि।
मोहम्मद मंजूर हुसैन उर्फ जिया, मोहम्मद इलियास हुसैन, मोहम्मद सलीम जावेद उर्फ मोती, मोहम्मद नसीम खान, पप्पू खान, झिड़की में कांग्रेसी नेता मो. इसराफिल उर्फ बबनी, मुखिया हाजी मो. मीकाईल उर्फ हाजी साहब, पंचायत समिति सदस्य सलेहा खातून के शौहर व् समाजसेवी मो. जाबीर आलम, आदि।
खेतको में पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो. शब्बीर अंसारी, पंचायत की मुखिया अनबरी खातून, रैयत विस्थापित मोर्चा के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष मो. इस्लाम अंसारी, समाजसेवी मो. बेलाल अंसारी आदि ने सभी अमन पसंद रहिवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।
118 total views, 1 views today