कामता के पंसस अयुब खान ने देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। इस्लाम धर्म मे त्याग और बलिदान का पर्व ईद – उल – अजहा (बकरीद) लातेहार जिला के हद में शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न मस्जिदो और ईदगाहों में ईद – उल – अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान क्षेत्र में अमन – चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।
इस अवसर पर मस्जिद और ईदगाहों में हाफिज, मौलाना, काजी, मुफ्ती साहब ने ईद – उल – अजहा की नमाज अदा कराया। नमाज के बाद रहिवासियों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।
इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक ईद उल अजहा को लेकर मुस्लिम बहुल गांवों में 29 जून की सुबह से ही काफी चहल पहल देखी गई। लातेहार जिला के हद मे चंदवा प्रखंड के बेलवाही गांव के मस्जिद में हाफिज शेर मोहम्मद ने ईद – उल – अजहा की नमाज अदा कराया। इस अवसर पर कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह माकपा नेता अयुब खान ने ईद – उल – अजहा पर्व पर संपूर्ण देशवासियों को मुबारकबाद दिया।
जानकारी के अनुसार ईद – उल – अजहा (बकरीद) पर्व पर नमाज के दौरान शहर और ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
इस दौरान मस्जिद की सुरक्षा को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, चंदवा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, लातेहार थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार व जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों ने पुलिसकर्मीयों के साथ काफी मुस्तैदी दिखाई।
153 total views, 1 views today