रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सभी मस्जिदों में 11 अप्रैल को नमाज अदा करते हुए धूमधाम से ईद मनाई गई।
ज्ञात हो कि सभी पर्व, त्योहारों में कसमार प्रखंड में भाईचारा का मिसाल हमेशा कायम रहा है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब है भाई भाई का नारा बुलंद कर कसमार प्रखंड में रहिवासियों ने साबित करके दिखाया है।
ईद जैसा पाक खुशी का त्यौहार को लेकर नौवाजारा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जब्बार अंसारी के नेतृत्व में ईद का त्यौहार शांति ढंग से मनाई गई। वही हिंदू वर्ग के रहिवासियों ने घर घर जाकर मुसलमान भाइयों को ईद की बधाई देकर भाईचारा के मिशाल कायम किया।
171 total views, 1 views today