मुसलाधार बारिश भी नही रोक पाई नबी के दिवानों को, बड़ी संख्या में जुटे इस्लाम धर्मावलंबी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ईद मिलादुन्नबी के पाक मौके पर बोकारो जिला के हद में जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर जुलूस निकाला गया तथा इस्लाम धर्मावलंबीयों ने जोश-ओ-खरोश से अल्लाह के बारगाह में दिवान-ऐ-नात पेश की। भारी बारिश के बावजूद रसूल ऐ इमाम के दीवानो का जोश बरकरार रहा।
इस खास मौके पर 28 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा जीएम ग्राउंड मे आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम मे उमड़ा नबी के चाहने वाले दर्जनों धर्म गुरुओ ने कार्यक्रम को संबोधित किया। नाते नबी पढ़ने वालो ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के समापन के पूर्व समाज, देश, प्रदेश मे अमनो अमान तथा आपसी भाईचारे के लिए संयुक्त रूप से रसूल अल्लाह ओ वसलल्म से दुआएं मांगी गयी।
जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीएम ग्राउंड कथारा में 12 रबीउल अव्वल बेरमो अनुमंडल कमिटी द्वारा जश्न-ऐ-ईद मिलादुन्नबी का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही क्षेत्र में हल्की तथा तेज बारिश का सिलसिला जारी था। रुक रुक हो रही बारिश से ऐसा लगा मानो यहां आयोजित कार्यक्रम फेल हो जायेगा।
मगर देखते ही देखते दोपहर बारह बजे से नबी के दिवानों का जुलूस कथारा, झिरकी, खेतको, असनापानी, जारंगडीह, बरवाबेड़ा तथा छप्परगढ़ा से निकलना शुरू हुआ। देखते देखते कार्यक्रम आयोजन स्थल कथारा जीएम ग्राउंड में भारी हुजूम जमा हो गई।
हालांकि, कार्यक्रम के दौरान कुछ समय तक बारिश थम गयी, जिस कारण कार्यक्रम को बेहतर तरीके से उसके एहतेराम तक पहुंचाया जा सका। जश्न-ऐ-ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल कमेटी तथा मंच संचालन मौलाना ईरशादुल्लाह द्वारा किया गया।
जश्न-ऐ-ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम कि शुरुआत पाके कुरआन के तिलावत के साथ किया गया।
इसके बाद स्थानीय तथा दुर दराज से आये नातखाओ ने मंच संभाला, जिन्होंने नाते नबी पेश कर उपस्थित जनसमूह को झुमने तथा नारे तकबीर, अल्लाह हु अकबर, नबी की आमद मरहबा आदि नारे लगाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न इलाको से आये इस्लामी धर्म गुरुओ ने शिरकत की, जिन्होंने अपने तकरीर के दौरान उपस्थित जनों को नबी के जीवन शौली और कार्यकलापों को विस्तार से रखा तथा उनके बताये रास्ते पर चलने की नसीहत दी। मौलानाओं द्वारा कहा गया कि हमारा मजहब शांति, अमन, भाईचारे का संदेश देता है।
हमे अपने वतन से मोहब्बत करने की नसीहत देता है। कहा कि यहां आने का जश्न तो हम सभी मना रहे हैं, मगर यह तब सार्थक साबित होगा जब हम अपने नबी के नक्शे कदम पर चलेगे। कहा गया कि आज ही के दिन दो जहां के मालिक हमे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सलल्लाह अलैहे व सल्लम तसरीफ लाये। एक तरह से आज हम सभी उनका दुनिया में आमद का जश्न मना रहे हैं।
घंटो चले इस धार्मिक कार्यक्रम के समापन के पूर्व वहां मौजूद धर्म गुरुओ नेे सामुहिक रुप से समाज, देश, प्रदेश, क्षेत्र मे शाांति और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की। सभी को मिलजुल कर रहने की दुआ मांगी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में 12 रबीउल अव्वल बेरमो अनुमंडल कमेटी के पदाधिकारियों और स्थानीय युवाओं के अलावे कमेटी मिडिया प्रभारी शमशेर आलम द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। जबकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाये रखनेे के नजरिए से बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर आरके राणाा तथा कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह स्वयं कमान संभाल रखी थी।
जगह जगह शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (पीएसआई) आरके गुप्ता, पीके वर्णवाल, बबुन मरांडी, कथारा ओपी के केएन पाठक, गुप्तेश्वर पांडेय, संतोष सरदार दल बल के साथ मुस्तैद दिखे। कथारा चौक से जीएम ग्राउंड कार्यक्रम स्थल तथा असनापानी व् जारंगडीह मार्ग तक जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किये गये थे।
इस भव्य आयोजन को सजाने संवारने मे मुख्य किरदार निभाने वालो मे मौलाना कारी जमशेद अजहरी, मौलाना अतिकुर रहमान (खेतको), मौलाना ईमाम (झिरकी), मौलाना शमीम (कथारा इमाम), मौलाना ईदरीश अंसारी, मौलाना इरसुदुललाह अंसारी, मौलाना तबारक अंसारी, हाजी मौलाना जमाल द्वारा नबी के बारगाह में नाथ पढ़ा।
जबकि, मंचासीन मरकज कमेटी उत्तरी छोटा नागपुर के चेयरमैन इजराफिल अंसारी उर्फ बबनी, हाजी मो. मीकाईल, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, बेरमो प्रखंड आजसू अध्यक्ष मंजूर आलम, वरिष्ठ राजद नेता व् समाजसेवी अनवर आलम, भाकपा नेता आफ़ताब आलम खान, आदि।
परवेज उर्फ राजू (खेतको), शमशेर आलम खेतको, गुलशरीफ (झिरकी) इजराफिल छप्परगढ़ा, रिजवान छप्परगढ़ा, मो. हासिम, शमशुल हक (असनापानी), मोहम्मद निजाम अंसारी (असनापानी),आफताब आलम, हामिद अंसारी, इस्लाम अंसारी, साने रजा, रफी अकरम, सदर मोहम्मद हारुन उर्फ प्रिंस, मोहम्मद मेहराब, मोहम्मद शकील आलम, सलाउद्दीन उर्फ पप्पू ,मोहम्मद जानी, आदि।
मो. इस्लाम, मोहम्मद इम्तियाज, सलीम अंसारी, गुलाम मुस्तफा अंसारी, मो. इम्तियाज़, वकील अंसारी, चांद अख्तर, मो. अख्तर, सनाउल्लाह आदि ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन के बाद फातिहा के बाद उपस्थित जनों के बीच सिरनी यानी प्रसाद का वितरण किया गया।
206 total views, 1 views today