एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में 3 मार्च को ईद की धूम रही। रहिवासियों ने ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया।
ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के आम व् खास ने मस्जिद व ईदगाह में नमाज अदा की। नमाज के दौरान पूरे विश्व में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गयी। निर्धारित समय पर सभी नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की। ईद के मौके पर बेरमो कोयलांचल के फुसरो, करगली, संडेबाजार, जरीडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल आदि इलाकों में भी ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।
एएफएम जी. चौबे, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर. उनेश, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अघ्यक्ष वैभव चौरसिया, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिघि उत्तम सिंह, कांग्रेसी नेता सरदार लक्की सिंह, रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह आदि ने इलाके का भ्रमण कर मुस्लिम जमात को ईद की बधाई दी।
68 total views, 6 views today