मुश्ताक खान/मुंबई। गोवंडी के शिवाजी नगर में ऐहसास फाउंडेशन के मुफ्त सिलाई सेंटर का उद्घघाटन शिवसेना की शमीम बानो खान ने किया गया। नटवर पारीख कंपाउंड बिल्डिंग 11बी, रूम नंबर 206 में शुरू हुए सिलाई सेंटर में कोई भी महिला सिखने की गरज से आ सकती हैं। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष हामिद शेख के अलावा उनकी पूरी टीम और टीचर मौजूद थी।
फांउडेशन के अध्यक्ष ने बताया की इस इलाके की बेरोजगारी और मुफ्लिशी के आलम को देखते हुए हमने स्किल इंडिया के तर्ज पर (कौशल प्रशिक्षण) की शुरुआत की है। ताकि शिक्षित और बेरोजगार हर युवतियों व महिलाओं को हुनरमंद बनाया जा सके। इस अवसर पर शिक्षिका खैरुन्निशा आसिफ शेख और सिखने वाली छात्रों में साबरा बानो, मंतसा बानो, तस्मिया नाज़, मुबाशिरा शेख, रुखसार तबरेज और फ़ैनिन तबरे आदि ने अपना नामांकन कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐहसास फाउंडेशन के मुफ्त सिलाई सेंटर के अध्यक्ष हामिद शेख ने बताया कि मेरा अगला मिशन दो अन्य क्लासेज की है उन क्लासेज का उद्घघाटन शिवसेना के युवा नेता अदित ठाकरे के हाथों किया जायेगा।
ताकि धीरे -धीरे ही सही गोवंडी के शिवाजी नगर की शिक्षित अशिक्षत और बेरोजगार युवतियों व महिलाओं को हुनरमंद बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि मेरे अगले मिशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं ताकि अदित ठाकरे के हाथों उद्घघाटन समारोह को अंजाम दिया जा सके।
ऐहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया किकेंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्किल इंडिया 2015 के तहत यह मेरा पहला कदम है। मेरा उद्देश्य है कि इस इलाके में रहने वाली अधिकांश युवतियों व महिलाओं को विभिन्न उद्योग-संबंधित नौकरियों में प्रशिक्षित करना है।
ताकि सरकारी विभिन्न योजनाओं और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की मदद से उन्हें सशक्त कार्यबल तैयार किया जा सके। फाउंडेशन के अध्यक्ष हामिद शेख ने बताया कि मेरी टीम में फिलहाल 15 सदस्य हैं और हम सभी की मेहनत का नतीजा है कि मुफ्त सिलाई सेंटर की शुरुआत कुल 10 छात्राओं से किया गया।
Tegs: #Ehsaas-foundations-sewing-center-inaugurated-in-shivaji-nagar
145 total views, 1 views today