प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा के नुईयां क्षेत्र से गुवा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ब्रिज तक 2 किलोमीटर डबल लेन सड़क को झारखंड सरकार चकाचक करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त सड़क निर्माण कार्य मे एके इंफ्रा द्वारा कार्य संचालन व निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूर्व से ही जर्जर एवं दुर्घटना को आमंत्रित करने वाली इस सड़क को सुचारू रूप देने के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के तहत आरसीटी कर रोड को बनाई जा रही है। रोड के निर्माण कार्य के लिए अबतक लगभग पांच बार इसका शिलान्यास किया जा चुका है, लेकिन इसके अवरुद्ध निर्माण कार्य को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अगर यह सड़क बनती है तो गुवा क्षेत्र का भविष्य उज्जवल एवं स्वर्णिम होगा एवं यातायात के साधन को नया आयाम मिलेगा।
इस संदर्भ में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा विगत दिनों सड़क का मुआयना किया गया था। कार्य में लगे प्रबंधक शेर बहादुर शुक्ला के अनुसार सड़क निर्माण का काम डीपीआर के आधार पर की जा रही है। निर्माणाधीन सड़क के नीचे मजबूती के लिए कई जगह तार बिछाया गया है। पठारी व उचा नीचा स्थान होने के कारण घरों के अन्दर भीषण पानी का जाना स्वाभाविक है। फिर भी इसका ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है। कहा कि सड़क की ढलाई का कार्य अच्छे तरीके से की जा रही है।
त्रुटि रहित सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों के अलावा निर्माणाधीन सड़क से सबसे ज्यादा फायदा सेल प्रबंधन द्वारा बनाई गई नुईया क्षेत्र के रहिवासियों को मिलेगी। साथ ही साथ सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को भी नया आयाम मिलेगा। यदि उक्त सड़क बनती है तो गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा। राहगीर सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकते है।
देखा जाए तो वर्तमान में ज़्यादातर देश की सड़कें ख़तरनाक हैं। इसका कारण है सड़क की खराब स्थिति और चालकों की अनदेखी या लापरवाही। इसके कारण हर साल हज़ारों यात्रियों को गंभीर चोटें लगती हैं। उक्त निर्मित सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण लाभदायक सिद्ध होगा।
34 total views, 34 views today