लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की हो रही है कोशिशें

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आगामी 20 अगस्त को एक अहम बैठक बुलायी है। इसमें समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेता शामिल होंगे। इसके लिए विभिन्न दल प्रमुखो को आमंत्रण भी भेजा जा चुका है।

बैठक वर्चुअल होगी। अब तक कई जगहों से बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति की खबरें भी आने लगी हैं।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की वर्चुअल मीटिंग 20 अगस्त को लेकर कई राज्यों के सीएम को आमंत्रित किया गया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand C.M Hemant Soren) भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सीएम सोरेन की सोनिया गांधी से फोन पर भी बात हुई है। इस वर्चुअल मीटिंग को विपक्षी एकजुटता का मिल का पत्थर माना जा रहा है।

वैसे भी मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दल अपनी एकजुटता दिखा चुके हैं। दोनों सदनों में कई मुद्दों पर जमकर हंगामा हो चुका है। कई मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं होने पर इसका विरोध करते हुए संसद से विजय चौक तक मार्च भी निकाला गया।

नौबत ऐसी आ गई कि सत्ता पक्ष के लगभग आधा दर्जन मंत्रियों को एक साथ प्रेस कांफ्रेस कर सफाई देनी पड़ी थी। सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई गोष्ठी में जातिगत जनगणना, पेगासस और किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी नेता एक साथ वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आपस में चर्चा करेंगे या वन-टू-वन मीटिंग होगी।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी 20 अगस्त को दोपहर के 12 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्चुअल मीटिंग में जुड़ेंगे। सोनिया गांधी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत लेफ्ट के अलावा कई नेताओं को एक प्लेटफॉर्म पर आने के लिए निमंत्रण भेजा है।

बहरहाल, 20 अगस्त को आयोजित गोष्ठी को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का एक संयुक्त मोर्चा बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *